SSC CPO Results 2022: एसएससी ने घोसित किया सीपीओ एग्जाम का रिजल्ट, यहां से चेक करे

SSC CPO Results 2022: में अपने इस आर्टिकल में आप सभी उम्मीदवार का स्वागत करना चाहती हु जो की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आयोजित टियर-1 के एग्जाम में शामिल हुए थे एवं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो आप सभी उम्मीदवार का यह इंतजार समाप्त होने वाला है क्युकी रिटेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप सभी उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CPO Results 2022 – Highlight

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Sub-Inspector (SI)
Advt No. SSC CPO Examination 2021
Total Posts 4300 Posts
Salary/ Pay Scale Rs. 35400- 112400/- (Level-6)
Job Location All India
Category SSC CPO Result 2022
SSC CPO Tier-1 Exam Date 9 to 11 November 2022
Answer Key Date 16/11/2022
SSC CPO Result 2022 Date 27/12/2022
Official Website ssc.nic.in

आयोग ने 09 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। एसएससी सीपीओ 2022 के लिए योग्य और गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक और अंतिम उत्तर कुंजी 03 से 18 जनवरी, 2023 तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बता दें कि रोल नंबर 1601002090 वाले एक उम्मीदवार का एसएससी सीपीओ परिणाम 2022 रोक दिया गया है।  इस परीक्षा के जरिए कुल 68364 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 63945 पुरुष और 4419 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

 

SSC CPO Results 2022 Notice

बता दें कि इस भर्ती के तहत रिक्त पदों की कुल संख्या 4300 थी। इनमें से 228 पद दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष), 112 पद सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस (महिला) के लिए है। वहीं, 3960 पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में जीडी के लिए है।  इनमें से सीआरपीएफ के 3112 पद हैं।

एसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सीएपीएफ द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी/पीएसटी) आयोजित किया जाएगा। पीईटी, पीएसटी की समय-सारणी आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा  सूचित की जाएगी।

SSC CPO Results 2022
SSC CPO Results 2022

SSC CPO Results 2022 Cut Off

 

श्रेणी महिला उम्मीदवार कट-ऑफ
एससी 938 95.73677
एसटी 468 88.60575
ओबीसी 1582 118.22259
ईडब्ल्यूएस 620 120.67484
यूआर 811 126.29644

 

SSC CPO पुरुष Candidate का कट-ऑफ

 

श्रेणी पुरुष उम्मीदवार कट-ऑफ
एससी 13,788 79.31890
एसटी 7,254 78.13852
ईएसएम 3,684 40.00000
ओबीसी 23,319 102.96030
ईडब्ल्यूएस 9,313 103.97465
यूआर 6,587 115.04762

SSC CPO Results 2022 How To Check

 

Step 1 सबसे पहले आप सभी उम्मीदवार को रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले SSC के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

Step 2 होमपेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 उसके बाद नई पेज ओपन होगा जिस पर यह लिंक उम्मीदवारों को मिलेगा – Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2022 (Paper-I) result link इस लिंक पर क्लिक करें।

Step 4 इसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर रिजल्ट शो हो जायेगा डाउनलोड कर सकते है।

SSC CPO Results 2022  यहां से चेक करे

 

SSC CPO Results 2022 Click Here
Official Website Click Here

SSC CPO Results 2022: एसएससी ने घोसित किया सीपीओ एग्जाम का रिजल्ट, यहां से चेक करे

Leave a Comment